गिरिडीह-मारवाड़ी युवा मंच, प्रेरणा शाखा द्वारा, लोकडाउन में तैनात पुलिस कर्मियों के बीच किया खाने का वितरण।।

मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की ओर से बुधवार को अध्यक्षा लक्ष्मी शर्मा की निगरानी में गिरिडीह शहरी क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को शर्बत और खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाए।बताया गया कि पुलिस कर्मी पूरी शिद्दत से हमारे गिरिडीह को अपनी सेवा दे रहे हैं। इस लॉक डाउन में दिन रात एक कर हम सबों की मदद कर रहे हैं।इसी को देखते हुवे संस्था के सदस्यों नें अपने घरों में बनाकर खाद्य सामग्री,फल और सत्तू के शरबत उन्हें दिया है। इस कार्यक्रम में सचिव आशा खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष अर्चना केडिया, वाइस प्रेसिडेंट रिया अग्रवाल आदि शामिल थी।
