गिरिडीह- लोकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की पुलिस ने ली क्लास, सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले सब्जी विक्रेताओं को खदेड़ा।।



गिरिडीह में लगातार पुलिसिया सख्ती के बावजूद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं।हर दिन सुबह बड़ा चौक, कालीबाड़ी, मकतपुर चौक आदि स्थानों पर फल सब्जी आदि खरीदने वालों की भीड़ लग जाती है।मंगलवार सुबह भी भीड़ लगी थी।जिसके बाद पुलिस के द्वारा सभी को हटाया गया। बताया गया कि लाख मना करने के बावजूद भी लोग सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं, इस वजह से बीच-बीच में शख़्ति भी करनी पड़ती है। बताया कि काफी संख्या में लोग मास्क का भी इस्तेमाल भी नही करते दिखे, यह खतरनाक संकेत हैं। यहां इस अभियान में सदर बीडीओ,नगर थाना प्रभारी सदल बल मौजूद थे।