गिरिडीह-लोकडाउन को वर्मा परिवार ने बनाया यादगार, नवजात बच्चे नाम रखा LockDown।।

इस लॉक डाउन को यादगार बनाने के लिए सिहोडीह-सिरसिया निवासी वासुदेव वर्मा ने अपनी नवजात नाती का नामांकरण लाॅकडाउन कर दिया है। नाना-नानी द्वारा नवजात नाती का नाम लाॅकडाउन किए जाने के बाद अब हर कोई उसे लाॅकडाउन के नाम से ही पुकारने लगा है। फिलहाल नवजात और उसकी मां अनुराधा वर्मा दोनों बिल्कुल स्वस्थ है। नाना-नानी द्वारा बेटे का नाम लाॅकडाउन किए जाने स अब ना तो बेटी अनुराधा को कोई एतराज है और ना ही दामाद पिंकू वर्मा को। यहां तक कि नवजात के दादा-दादी भी पोते के नाम से उत्साहित है। जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के चैताडीह स्थित एसएनसीयू मातृत्व शिशु स्वास्थ इकाई में बीतें शनिवार को वासुदेव वर्मा की छोटी बेटी अनुराधा वर्मा ने समान्य प्रसूती के दौरान बेटे को जन्म दिया। नवजात के जन्म लेने पर ही एसएनसीयू की नर्सो ने खुशी जाहिर करते हुए अनुराधा के पति पिंकू वर्मा और वासुदेव से कहा कि उनकी बेटी को लाॅकडाउन अर्थात लड़का हुआ है। नर्सो के यह कहने के बाद ही नाना वासुदेव वर्मा और अनुराधा के पति ने भी नवजात को प्यार से लाॅकडाउन ही पुकारने लगे।बताया गया कि जन्म प्रमाण पत्र में भी इसका नाम लॉक डाउन ही दर्ज किया जा रहा है।
