गिरिडीह-जमुआ में ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, थाने में मामला दर्ज।

जमुआ थाना क्षेत्र के चुंगलो में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में एक पक्ष के महावीर मंडल जानकी मंडल और बलदेव कुमार घायल हो गए। घायलों में 75 वर्षीय महावीर मंडल के स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि गांव के ही शिव शंकर मंडल, बंधन मंडल, दिनेश मंडल, मुकेश मंडल समेत अन्य कई लोगों ने इन पर जानलेवा हमला किया है। बताया गया कि दूसरे पक्ष के लोग इनकी जमीन को हड़पने के लिए इन पर दबाव बना रहे हैं ।घटना को लेकर पुलिस को आवेदन दिया गया है और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
