गिरिडीह- जमुआ के चिरूडीह में राशन डीलर कर रहा मनमानी, ग्रामीणों ने राशन वितरण न करने का लगाया आरोप।।

जिला प्रशासन भले ही 2 माह का राशन देने का दावा करे लेकिन डीलर अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहें है।जमुआ थाना के चिलगा पंचायत के चिरुडीह गांव के डीलर के द्वारा केवल मार्च माह का राशन दिया गया है और सभी लोगों से अप्रैल माह के अनाज की प्राप्ति का हस्ताक्षर करा लिया गया है।इसी शिकायत पर शनिवार को जमुआ के एम ओ की उपस्थिति में जांच की गई।मौके पर एमओ को डीलर के द्वारा दिखाया गया की अप्रैल माह का राशन दे दिया गया है।लेकिन जनता को वास्तव में दिया ही नहीं गया और इस बात से ग्रामीण बेहद नाराज हो उठे।।
