गिरिडीह – उपायुक्त राहुल सिन्हा ने की प्रेस वार्ता, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा।।

गिरिडीह उपायुक्त राहुल सिंह समाहरणालय के सभा में शनिवार को एक प्रेस वार्ता की।मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ सुदेश कुमार, डीपीआरओ रशमी सिन्हा भी मौजूद रही।इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा इस लॉक डाउन पीरियड में वंचित वर्ग के लिए काफी सारी नई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। जिसके अंतर्गत अप्रैल और मई महीने का अनाज पीडीएस दुकानों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।यहां चार लाख से अधिक राशन कार्ड होल्डर्स को यह सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसके अलावा जिनके पास कार्ड नहीं है उन्हें भी 10 किलो चावल प्रदान किया जायेगा। बताया गया कि मुख्यमंत्री आकस्मिक खाद्यान्न योजना समेत अन्य कई योजना इन दिनों संचालित है। इसके अलावा किचन दीदी योजना, कम्युनिटी किचन, खिचड़ी केंद्र आदि का संचालन कर यह सुनिश्चित किया गया है कि जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। अगर इसके बाद भी कोई छूट जाता है तो वह कंट्रोल रूम में 181 में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। बताया गया कि पीडीएस डीलरों को भी सख्त निर्देश दिया गया है और इस क्रम में कई कार्रवाई भी की गई है।
