गिरिडीह- लोकडाउन को लेकर गिरिडीह पुलिस ने उठाए कड़े कदम, नियमों का उल्लंघन करने वालो को कराया गया उट्ठक-बैठक।।

गिरिडीह में लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार गंभीरता बरत रही है।शनिवार को भी प्रशासन के द्वारा शहरी क्षेत्र में जगह-जगह गस्ती करते हुवे वाहन चालकों को रोका गया और बेवजह घूमने वालों को फटकार लगाई गई।इस क्रम में अरगाघाट पुल, सीहोडीह पुल, पुराना पुल,भंडारीडीह,बरवाडी आदि स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया था।मौके पर लोगों को हिदायत दी गई कि बिना काम के बाहर ना निकलें। वहीं कुछ लोगों को उठक बैठक भी कराया गया। इस दौरान बिना मास्क लगाए टेंपो चालको को भी उठक बैठक के दौर से जुगरना पड़ा। कुल मिलाकर लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन ने अब कमर कस ली है।
